Type Here to Get Search Results !

प्यार में दिल टूटा आशिक को मिला 25 हज़ार इंश्योरेंस का मुआवजा

आप भी करा सकते है दिल टूटने का इंश्योरेंस



आपने तमाम प्यार मोहब्बत के किस्से सुने होंगे आज आपको हम ऐसी ख़बर बताने जा रहे हैं जो अपने आप में बेहद दिलचस्प है। कहते हैं मोहब्बत और जंग में सब जायज है इसी बात को यह ख़बर बहुत साफगोई से दिखाती है।प्यार में दिल टूटने पर अक्सर लोग हताश और निराश हो जाते हैं। कुछ लोग इससे उबरने में सफल हो जाते हैँ पर कुछ लोगों के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं होता है। ऐसे लोगों के लिए ये खबर उम्मीद की एक किरण साबित हो सकती है।आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर चर्चित हार्ट ब्रेक इंश्योरेंस फंड के बारे में, जो प्यार में धोखा खाकर टूट चुके लोगों को दोबारा आत्मविश्वास हासिल करने में बड़ी मदद कर सकता है।सोशल मीडिया पर प्रतीक आर्यन नाम के एक ट्विटर यूजर का एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।



प्रतीक ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपने पोस्ट में लिखा है कि उसने और उसकी गर्ल फ्रेंड ने अपनी प्रेम कहानी शुरू करने के दौरान तय किया था कि वे दोनों हर महीने एक ज्वॉइंट अकाउंट में 500 रुपये जमा करेंगे। दोनों ने यह समझौता किया था कि जो भी धोखा खाएगा, उसे ये पूरी राशि हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड के रूप में दे दी जाएगी। बाद में प्रतीक ने इस मद में 25 हजार रुपये मिलने की बात कही है। मतलब उनका ब्रेकअप हो गया है और उन्हें हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड के रूप में 25 हजार रुपये मिल गए हैं। प्रतीक ने अगले ट्वीट में लिखा है कि हार्ट ब्रेक इंश्योरेंस फंड- एचआईएफ, रिलेशनशिप के साथ भी, रिेलेशनशिप के बाद भी।


प्रतीक के इन ट्विट्स पर अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है। @swatic12 नाम के एक यूजर ने लिखा है कि क्या करेंगे इतने पैसों का? वहीं एक दूसरे यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- इस तरह का कानून बना देना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad