ब्रेकिंग
राम मंदिर निर्माण में नेपाल से आ रहे हैं दो पत्थर जानिए कितने प्राचीन हैं यह
अयोध्या।अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण में भगवान राम का ससुराल पक्ष यानि नेपाल के जनकपुर का जानकी मंदिर एक बड़ा योगदान देने जा रहा है। भगवान राम की प्रतिमा निर्माण के लिए नेपाल की कालीगंडकी नदी से दो बड़े शालिग्राम शिला का टुकड़ा अयोध्या लाया जा रहा है। नेपाल के कालीगंडकी नदी से 350-400 टन वजन का विशाल 6 करोड़ वर्ष पुराना शालिग्राम चट्टान का टुकड़ा 31 जनवरी को अयोध्या भेजा जाएगा। इस शिला का परिक्षावन 30 जनवरी में जनकपुर में किया जाएगा। उसके बाद सड़क मार्ग से अयोध्या भेजा जाएगा।
जनकपुर धाम नेपाल से यह शीला 30 जनवरी को अयोध्या जाने के क्रम मे 10 बजे उच्चैठ से जगवन, कमतौल, रघौली, टेकटार, शीशो होते हुये शाम 3 बजे दरभंगा के मब्बी में प्रस्थान करेगी।