विजय मिश्रा की रिपोर्ट
संतकबीरनगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
-निजी काम कर घर लौट रहा था युवक
-कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बाईपास चौराहे की घटना
संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के मेंहदावल बाईपास चौराहे के पास बुधवार की देर रात में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक निजी काम कर खलीलाबाद से अपने घर बखिरा लौट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
पुलिस के अनुसार बखिरा थाना क्षेत्र के भगठी गांव निवासी रमेश पुत्र हरीदास बुधवार को अपने निजी कार्य से पैदल खलीलाबाद आए थे। वह कार्य पूरा करने के बाद देर रात में घर लौट रहे थे। इसी दौरान मेंहदावल बाईपास चौराहे के पास अचानक एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर 108 नंबर एंबुलेंस की सहायता से संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के मोर्चरी भेज दिया गया । पीड़ित पिता हरीदास की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।