Type Here to Get Search Results !

थाना महिला थाना द्वारा अलग रह रहे पति-पत्नी के 02 जोड़ों को मिलाकर हंसी-ख़ुशी विदा किया गया

 धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट



थाना महिला थाना द्वारा अलग रह रहे पति-पत्नी के 02 जोड़ों को मिलाकर हंसी-ख़ुशी विदा किया गया

थानाध्यक्ष महिला थाना मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक-12.01.2023 को पति-पत्नी के 02 जोड़ों के मध्य पारिवारिक कलह की बात को लेकर विगत कुछ वर्षो से आपसी रिश्ते खराब चल रहे थे जोकि एक-दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे । दोनों पक्षों को थानाध्यक्ष महिला थाना मय पुलिस टीम द्वारा महिला थाने पर बुलाकर काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों परिवार को एक साथ रहने की बात पर राजी कर दोनों को हंसी-खुशी विदा किया गया |



पुलिस टीम का विवरण-

1- प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती भाग्यवती पाण्डेय जनपद बस्ती ।

2- म0का0 वीनू सिंह , म0का0 विजयलक्ष्मी चौहान महिला थाना जनपद बस्ती ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad