बाल बाल बचे हर्रैया विधायक एडीएम व एसडीएम
मोटरबोट से वितरण करने जा रहे थे राहत सामग्री व भोजन
बस्ती। जिले में बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास के लिए जनप्रतिनिधि एवं जिले के आलाधिकारी लगे हुए हैं। इसी बीच आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री व भोजन वितरण करने जा रहे हर्रैया विधायक अजय सिंह एडीएम कमलेश चन्द व हर्रैया एसडीएम गुलाबचंद ने दुबौलिया के माझा किता अव्वल में मोटरबोट से जा रहे थे।
राहत सामग्री और भोजन वितरण करने के दौरान पुल में निकलते ही अचानक स्टील राड से जा टकराई जिससे मोटरबोट क्षतिग्रस्त हो गया। मोटरबोट पलटने से बाल बाल बची।
बता दे। इसी मोटरबोट चालक डबरा बीच बाढ़ क्षेत्र में टापू देख सभी को सुरक्षित नीचे उतारा। मोटरबोट चालक के सूझबूझ से बची जान। दिन हो रात हर्रैया एसडीएम बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री और भोजन पहुंचाने में पूरी तरह है लगी हुई है