धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
जन सेवा ही मेरा मूल मंत्र, लोगों की सेवा के लिए शुरू की राजनीति - मिश्र
कप्तानगंज। नगर पंचायत क्षेत्र कप्तानगंज के वार्ड संख्या 14 भगत सिंह नगर में जनसभा को किया संबोधित।
बता दे आगामी नगर पंचायती चुनाव को देखते हुए रणभूमि उतारने वाले दिग्गजों द्वारा जगह जगह पर जनसंपर्क बनाया जा रहा है। उसी को देखते हुए आज इंजीनियर बिरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा आज भगत सिंह नगर में जनसंपर्क कर लोगों को संबोधित किया। लोगों से की सेवा ही मेरा धर्म है। उन्हों ने कहा जन सेवा ही मेरा मूल मंत्र, लोगों की सेवा के लिए शुरू की राजनीति। उपस्थित सभी बुजुर्गों, युवाओं, माताओं बहनों को संबोधित कर लोगों से चुनावी रणभूमि में उपस्थित बड़े बुजुर्गों, नौजवानों, माताओं एवं बहनों का समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। । इस अवसर पर साथ मे मंच पर अनिल उपाध्याय जी सुखराम गोंड जी रामवृक्ष निषाद जी केसरी नंदन त्रिपाठी जी चंद्रशेखर चौधरी जी संतोष सिंह संतोष पांडे शेर सिंह जी उपस्थित रहे ।