भारत माता की जय और जय हिन्द से गूंजा आकाश
बस्ती: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में शास्त्री चौक से तिरंगा यात्रा निकाली गई। डॉ वीके श्रीवास्तव ने बताया की आजादी के अमृत महोत्सव एवं घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु आज विभाग की तरफ से तिरंगा यात्रा निकाली गई है। यात्रा सुभाष चंद्र बोस चौक से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पर जाकर सम्पन्न हुई। इस दौरान दिनेश चंद्र पांडे, उदय भान पांडे, सन्नो दुबे,श्रीकांत चतुर्वेदी, सुरेश दुबे, दयाशंकर यादव, डॉ लक्ष्मी, डॉक्टर कल्पना, डॉक्टर शबनम, डॉक्टर आर्यन पांडे, डॉक्टर रविंद्र कुमार यादव, डॉ वीरेंद्र चौधरी, डॉ बालकृष्ण यादव, डॉक्टर आरपी सिंह, डॉ इंद्र बहादुर यादव, जय नाथ सिंह, डॉक्टर मोहम्मद असीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।