Type Here to Get Search Results !

सड़क पर चिपकाए गए नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के पोस्टर, पुलिस अलर्ट।


आजमगढ़। सोशल मीडिया पर एक दिन पहले जमीयत उल ओलामा ए हिंद नामक संगठन के भारत बंद के आह्वान के वायरल संदेश का असर यूपी के आजमगढ़ शहर में देखने को मिला। एक टीवी डिबेट में आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया था। इसके तहत मुस्लिम बाहुल्य इलाके की दुकानें पूरे जिले में बंद रहीं।वहीं पवई क्षेत्र में मस्जिद की जोर जाने वाली सड़क पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टर चिपकाए गए थे। जिस पर नूपुर को सजा दिए जाने की मांग भी की गई थी। जुम्मे की नमाज के बाद किसी प्रकार का प्रदर्शन न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई। शहर के तकिया, कोट, किला क्षेत्र के अलावा ग्रामीणांचल के सरायमीर कस्बा, बिलरियागंज, मुबारकपुर, निजामाबाद, फूलपुर आदि में भी उन इलाकों में दुकानें बंद रहीं जो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। पिछले हफ्ते जुमे के दिन कानपुर में हुई घटना का परिणाम रहा कि आजमगढ़ में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान अतिरिक्त सर्तकता बरती गई। आजमगढ़ जिला प्रदेश के संवेदनशील जिलों में गिना जाता है। ऐसे में यहां पर किसी तरह की अराजकता न हो इसको लेकर देर रात से ही विशेष सतर्कता बरती गई। आजमगढ़ जिले में 23 जून को उपचुनाव भी होना है। जिले में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में भी हैं। ऐसे में अराजक तत्व यहां पर कोई गड़बड़ी न कर दें। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। लोकसभा उपचुनाव को लेकर पूरे प्रदेश की नजरें आजमगढ़ जिले पर टिकी हुई हैं। ऐसे में यहां विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है, जिसे किसी तरह की घटना को रोका जा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad