धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
बस्ती मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती के द्वारा जुमे की नमाज के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर आपसी सौहार्द एवं भाई चारा बनाये रखने की अपील की गई।आज दिनाँक-10-06-2022 को उत्तर प्रदेश सरकार के सरकार के आदेशानुसार श्रीमान मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा जुमे की नमाज़ के दृष्टिगत जनपद बस्ती एवं सन्तकबीरनगर के संवेदनशील स्थानों पर भ्रमणशील रहकर आपसी भाई-चारे शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने की अपील की गई ।इस दौरान महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने- अपने थाना क्षेत्रांतर्गत जुमे की नमाज के दृष्टिगत दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करने तथा किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर शासन द्वारा जारी आदेश से अवगत कराया गया एवं आपसी भाइचारे के साथ रहने हेतु अपील की गयी । साथ ही आम-जन को आश्वस्त कराया गया की परिक्षेत्रीय पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।जुमे की नमाज के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर शांति बनाये रखने की अपील की गई
Friday, June 10, 2022
0
Tags