पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना नगर ने की वारंटीयों की गिरफ्तारी
बस्ती। नगर बाजार
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपेंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कलवारी महोदय श्री विनय चौहान के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना नगर के पुलिस टीम द्वारा आपस में मारपीट तथा आमदा फौजदारी पर उतारु अभियुक्त गण 1.रामप्रसाद पुत्र फूलचन्द्र साकिन मोहटाघाट H/O नेवरी गाढ़ा कुशरौत थाना नगर जनपद बस्ती उम्र 32 वर्ष 2. .इब्राहिम पुत्र रमाजान अली उम्र 45 वर्ष 3. मो0 वसीम पुत्र नसीब उम्र 35 वर्ष साकिनान फुलवरिया पाण्डेय थाना नगर जनपद बस्ती 4.अरविन्द कुमार पुत्र पप्पू शर्मा उम्र 22 वर्ष 5. लक्ष्मण शर्मा पुत्र कन्हैया शर्मा उम्र 40 वर्ष साकिनान कटरुआवीर सिंह थाना नगर जनपद बस्ती को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय मे भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी
1. उपनिरीक्षक श्रीहरि राय
2. उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव
3. उपनिरीक्षक इंद्र प्रताप सिंह
4. का0 ओमप्रकाश गुप्ता
5.का0 अजीत कुमार गुप्ता
6.का0 अरविन्द कुमार