विकास खण्ड बहादुरपुर के प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया बरगाह में जन सहयोग से निर्मित हैंडवाश यूनिट का लोकार्पण
बस्ती नगर बाजार। पंचायत राज विभाग के जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजा शेर सिंह व बेसिक शिक्षा विभाग के जिला मध्याह्न भोजन समन्वयक व बालिका शिक्षा समन्वयक अमित कुमार मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से किया।
इसके अलावा 5 वर्ष तक के छात्रों के विशेष शिक्षण के लिये निर्मित बाल बाटिका का भी लोकार्पण खण्ड शिक्षाधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल द्वारा राज्य संसाधन समूह सदस्य जेण्डर इक्विटी व बालिका शिक्षा आलोक शुक्ल की उपस्थिति में किया गया। इसके साथ ही नवीन नामांकित हुए छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु मंचस्थ अतिथियों द्वारा कला पुस्तिका व स्केच कलर सेट का वितरण किया गया।
इसके पूर्व छात्रों द्वारा रंगीन कागजों से हस्तनिर्मित पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया व कक्षा पांचवीं की छात्रा दिव्या भारती द्वारा सरस्वती गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं शिक्षामित्र सुरेखा द्वारा आकर्षक स्वागत रंगोली तैयार की गयी।
प्रधानाध्यापक शीला मौर्या ने बताया कि विद्यालय में हैंडवाश ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित हुआ है। इसमें मुख्य रूप से राम कृपाल यादव व मित्रों सहित अखिलेश यादव का सहयोग रहा है।
कार्यक्रम में शिक्षक संकुल धर्मेन्द्र यादव, अध्यापक गण सावित्री त्रिपाठी, माधुरी सिंह, नेहा शुक्ला, दीपमाला यादव के साथ विनोद उपाध्याय, ग्रामीणों व अभिभावकों की उपस्थिति रही।