इस तस्वीर में आपको पहले कौन सा शब्द दिखा?
चलिए आज आप के आंखो का टेस्ट करते है इस तस्वीर में आपको पहले कौन सा शब्द दिखा?
आज कल अक्सर इंटरनेट पर अक्सर ऐसी तस्वीरें दिखती हैं, जो लगती तो साधारण सी हैं, पर इनमें कई चित्र छिपे होते हैं जिसके चलते लोगो का सिर घूम जाता हैं। ऐसी तस्वीरों को हम ऑप्टिक्ल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहते हैं। ऐसी तस्वीरों में आप पहले क्या नोटिस करते हैं। इससे आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ पता चलता है। तो इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपके सामने ऐसी ही एक तस्वीर रखने जा रहे हैं, जिसमें आपको बताना है कि इसमें आपको कितने शब्द दिख रहे हैं।
आपके सामने जो तस्वीर है इसमें दो शब्द छिपे हैं। एक शब्द लिखा है गुड (Good) और यही एक शब्द लिखा इविल (Evil) लिखा है आपको इसमें पहले कौन सा शब्द दिखा? आइए जानते हैं, आपको जो शब्द दिखा उसके आधार पर कैसी है आपकी पर्सनैलिटी।
अगर आपको पहले गुड शब्द दिखाई दिखाई दिया तो इसका मतलब है आप एक आशावादी स्वभाव के व्यक्ति हैं. आप हर स्थिति में अच्छाई देखते हैं।
अगर आपको तस्वीर में पहले EVIL शब्द दिखा तो इसके मायने हैं कि आप लोगों को आसानी से भरोसा नहीं करते हैं। आपको लोगों पर भरोसा करने में समय लगता है।