आखिर कब आएगा पंचायत का तीसरा सीजन? प्रधान की बेटी रिंकी ने किया बड़ा खुलासा
मनोरंजन। पंचायत सीरीज में सीधी-सादी दिखने वाली रिंकी उर्फ सान्विका असल ने पंचायत पत्रिका से खास बातचीत में पंचायत के तीसरे सीजन से जुड़े चीजों का किया खुलासा।
दो कप चाय, एक बार लालटेन और समोसा चाट... ये तो पहले सीजन के टंकी वाले सीन से लेकर दूसरे सीजन में रिंकी और सचिव की हर मुलाकात में लव एंगल की शुरुआत होने की अटकलें लगता रहा? क्या आप को लगता है की सचिव के तबादले की खबर से दोनों का रिश्ते में रफ्तार पकडेगा? लेकिन रफ्तार पकड़ेगा या नहीं पकड़े गा पर यह कह पाना तो अभी मुश्किल है। की पंचायत के तीसरे भाग की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फिलहाल रिंकी को सचिव के तबादले की वजह से बुरा जरूर लगा है। क्योंकि वह सचिव से मिलना कर बात करना चाहती थी। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।
पंचायत सीरीज में बेटी की शादी को लेकर मां की एजयूजुअल चिंता दिखाया गया है, लेकिन पिता यानी प्रधान बार-बार बेटी के भविष्य और अच्छे जीवनसाथी का जिक्र करते फिरते हैं? आमतौर पर यह कल्चर शहरों का है। क्या आपको लगता है कि बेटियों की शादियों के प्रति (पंचायत सीरीज) गांवों में भी माहौल बदल रहा है ?
जी हां, देखा जाय तो पहले के मुकाबले गांवों का माहौल काफी हद तक बदल गया है। गांव के लोग काफी जागरूक हो गए हैं। लेकिन हां, कहीं-कहीं आज भी लोगों को लड़कियों के शादी की जल्दबाजी होती है। लड़की 18 साल की होते ही शादी कर देते है, वैसे ही उसके लिए रिश्ते आने लगते हैं। मां-बाप पर समाज यह कहकर शादी का दबाव डालने लगता है कि 'अरे अब तो ये बड़ी हो गई है, अब तो इसकी शादी करवा देनी चाहिए। हालांकि अब यह सोच धीरे - धीरे बदल रही है। पहले तो एक समय ऐसा था जब हमारी पूरी जिंदगी शादी के इर्द-गिर्द ही प्लान की जाती थी। लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है। हां, एक उम्र के बाद शादी का दबाव अब भी बना रहता है, फिर चाहे वो लड़का हो, या लड़की। लेकिन यह भी समय के साथ बदल रहा है।