सड़क सुरक्षा को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
बस्ती कप्तानगंज। शासन के निर्देशन पर प्रदेश के सभी स्कूल,कॉलेज सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर आज रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय गढ़हा गोतम कप्तानगंज में सड़क सुरक्षा के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य अनिल कुमार द्वारा किया गया।
प्राचार्य ने बताया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों को छात्र-छात्राओं, अभिभावक सहित आम जनमानस को इस के प्रति सजग किया जा रहा है। जिससे प्रदेश सरकार चलाए जा रहे इस अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाया जा सके।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमों एवं प्रतीकों का रेखांकन किया।
इस अवसर पर डॉ विद्यावती यादव ने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का विस्तृत जानकारी दी।
डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं का आवाहन किया कि वे अपने आस - पड़ोस तथा संबंधियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें। सुश्री सोनम चौरासिया ने छात्र-छात्राओं से स्वयं हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा दूसरों को भी लगाने हेतु जागरुक करने को कहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार यादव एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे हैं