कलश यात्रा के साथ शुरू हुई संगीतमय श्रीराम कथा
बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लाक अंतर्गत पटियवा गांव में नव दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का आयोजन किया है।
यजमान के रूप में राजकरण चौधरी द्वारा सपरिवार श्री राम कथा का आयोजन किया गया है अयोध्या धाम से पधारी अंतर्राष्ट्रीय श्री राम कथा वाचिका साध्वी इंदुमती रामायणी जी द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा
आज सुबह गांव की महिलाओं और बेटियों ने संगीतमय श्रीराम कथा के शुभारंभ से पहले भव्य कलश यात्रा निकालकर गांव से पिपरौल घाट के मनवर नदी से कलश में जल भरकर महिलाओं और गांव के लोगों ने गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा पूर्ण की।
नव दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा कथा का साध्वी इंदुमती रामायणी जी द्वारा विधिवत पूजन अर्चन करते हुए शुभारंभ किया गया।यजमान द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ यह कथा 03 जून तक चलेगी।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि बड़ी संख्या में पहुँचकर कथा का रसास्वादन करें। कथा सांय से शुरू होकर देर रात तक चलेगी। कथा आयोजक परिवार के कप्तानगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख राजमणि चौधरी ने क्षेत्र के लोगों से कथा में पहुंचने की अपील की है उन्होंने कहा की अंतरराष्ट्रीय श्री राम कथा वाचिका साध्वी सुश्री इंदुमती रामायणी जी द्वारा कथा सुनाई जाएगी।
आज सुबह निकाली गई कलश यात्रा में परिवार के राम ललित चौधरी,चंद्र शेखर चौधरी, आदर्श, आकर्ष, अजीत चौधरी,शिव प्रसाद चौधरी, अश्वनी, अभिनव, अनुराग ,प्रेमचंद ,विजय, अखंड चौधरी, उमेश, संजय, राहुल ,राज शेखर, राकेश, अजीत ,पप्पू, सुनील, संदीप, अनुराग, प्रदीप, ध्रुव चंद, शंभूनाथ, विक्रम, शुभम, प्रिंस आदि का सहयोग रहा।