डीज़ल-पेट्रोल के बाद अब ये चीजें होंगी सस्ती!
कई सालों के उच्च स्तर पर पहुंची महंगाई (Inflation) की मार से लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार (Central Govt) जल्द ही कुछ और उपाय कर सकती है. डीजल-पेट्रोल (Diesel-Petrol) पर सरकार ने हाल ही में एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती की है. अब सरकार खाने के तेल (Edible Oil) जैसी जरूरी चीजें और इंडस्ट्रीज के लिए इम्पोर्टेड रॉ मटीरियल्स पर कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) को कम करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
इन उपायों पर गौर कर रही सरकार
खबरों के अनुसार, सरकार महंगाई को काबू में लाने के लिए कई शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म (Short-to-Medium Term) उपायों पर गौर कर रही है. इनमें खाने के तेल जैसी जरूरी चीजों पर कस्टम ड्यूटी कम करना, इम्पोर्टेड रॉ मटीरियल्स पर ड्यूटी में कटौती, कई तरह के आयात पर लगने वाले एग्रीकल्चरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस (AIDC) में कमी जैसे उपाय शामिल हैं. सरकार चाहती है कि महंगाई जल्द से जल्द काबू हो जाए और इसके लिए रिजर्व बैंक को ब्याज दरें ज्यादा बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़े. सरकार को इस बात का डर है कि अगर तेजी से ब्याज दरें बढ़ीं तो इकोनॉमिक ग्रोथ (Economic Growth) की गाड़ी पटरी से उतर सकती है।