शिक्षकों ने मृतक सहकर्मी के परिजनों को दी आर्थिक सहायता
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह की अध्यक्षता में कप्तानगंज ब्लाक के दो बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों एक शिक्षिका व एक अनुचर के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों को आर्थिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई।
कप्तानगंज बीआरसी पर कार्यरत शिक्षक संकुल बीपी आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि कप्तानगंज विकासखंड के बीआरसी पर कार्यरत अनुचर राम सवारे व शिक्षिका सुमित्रा त्रिपाठी का आकस्मिक निधन हो गया था। शिक्षकों ने पूर्व की भांति सहयोग की भावना रखते हुए शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में सहयोग राशि एकत्रित करते हुए मृतक के परिजनों को सौंपा।
उन्होंने बताया कि मृतक अनुचर राम संवारे के परिवार वालों को 46000 व शिक्षिका सुमित्रा त्रिपाठी के परिजनों को 40000 की सहायता दी गई।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने कप्तानगंज ब्लाक सहित जनपद के सभी शिक्षकों से अपील किया है कि जनपद में किसी भी ब्लाक में यदि इस प्रकार की कोई आकस्मिक घटना दुर्घटना होती है तो कार्यकारिणी के सदस्यों को अपने नैतिक जिमेदारियों को समझते हुए इस परंपरा को भविष्य में जीवित रखना है। सहयोग की भावना एक दूसरे के अंदर रखते हुए संघटन के दायित्यो का निर्वहन करना हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिवपूजन आर्य, कार्य समिति सदस्य रजनीश यादव,ब्लाक कोषाध्यक्ष राम रंग,ब्लाक कप्तानगंज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र यादव, शिक्षक महेंद्र कुमार, मंगला मौर्य,लेखाकार रविंद्र मौर्य एवं बिहरा गांव के प्रधान सुभाष वर्मा उपस्थित रहें।