बस्ती: आंधी ने कई गांवों की बिजली की गुल
रात से ही बिजली फाल्ट सही करने में लगे विद्युतकर्मी
मौसम ने अपने बदलते रुख को तेज हवा के साथ आंधी के रूप में बदल दिया और सोमवार दोपहर बाद पश्चिम की तरफ से आई तेज हवाओं ने क्षेत्र के कई बड़े पेड़ व बिजली के पोल गिरा दिए। जिससे कप्तानगंज क्षेत्र के करीब 30 से 40 गांव में बिजली व्यवस्था रात से ही बाधित हो गई। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि पूरी टीम मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे तक क्षेत्र में काम करती रही।
जिससे कई गांव की बिजली को बहाल किया जा सका लेकिन तेज हवा के चलते कई स्थानों पर तार और पेड़ गिर जाने के कारण करीब बीसो गांव की बिजली अभी बाधित है, जिस पर काम चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बनहा,मटिहनिया,बनहरा,भवनापुर, मनिकरपुर,मदनपुरा,थूहा,खोभा,ऐंठी खपडही,रौहलिया,कुढ़वा,रैयल, रमवापुर सहित कई गांवों में बिजली कर्मचारी काम पर लगे हैं जिससे जल्द ही क्षेत्र के लोगों को बिजली उपलब्ध हो सके।
लाइनमैन देवी प्रसाद,सरवन कुमार, बबलू व मल्लू प्रसाद से बात हुई तो इन लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कई जगहों पर बड़े-बड़े फाल्ट हो गए हैं। जिन को सही करने में देर शाम तक लग सकती है ऐसे में क्षेत्र के लोगों को थोड़े को थोड़ा सब्र करने की जरूरत है, जल्द ही बिजली कर्मचारी बिजली बहाल करने में लगे हैं।