कुशीनगर: पत्नी को बचाते हुए पति की करंट लगने से मौत, इलाके में मचा कोहराम
दांत का इलाज कराने आए थे दंपत्ति, ठेले में उतरे करंट ने ले ली जान
जिले के अहिरौलीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसही चौराहे पर मंगलवार को दर्दनाक हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक अपनी पत्नी के साथ दांत का इलाज कराने आया था, लेकिन इलाज से पहले ही एक अनहोनी घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, एक दंपत्ति दांत का इलाज कराने के लिए भैंसही चौराहे पर स्थित एक दुकान पर आया था। वहीं पास में खड़े एक ठेले में किसी तकनीकी खराबी के कारण बिजली का करंट उतर आया था। जैसे ही महिला उस ठेले के संपर्क में आई, उसे जोरदार झटका लगा और वह वहीं चिपक गई। अपनी पत्नी को बचाने के लिए पति ने तुरंत उसे खींचने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान वह खुद करंट की चपेट में आ गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत शोर मचाया और पास के लोगों ने लाठी-डंडे से दोनों को अलग कर किसी तरह महिला की जान बचाई, लेकिन तब तक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही अहिरौलीबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय व्यापारियों में भी काफी आक्रोश देखा गया। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए ठेले में करंट उतरने की जांच की मांग की है।
पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि बिजली के तार या उपकरणों की स्थिति में कहीं कोई लापरवाही तो नहीं थी।