खेल-खेल में गयी बच्चे की जान
यदि आपके बच्चे भी कुत्ते के साथ खेलते हो तो सावधान हो जाइये गोण्डा जिले के कर्नलगंज में कुत्ते के साथ खेलना एक मासूम के लिए भारी पड़ गया। बच्चों के गले में रस्सी फंसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई फिलहाल पुलिस में मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
पूरा मामला गोण्डा जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरापुर कमियार जुडा है। यहाँ के रहने वाले विजय कुमार का 9 वर्षीय पुत्र हर्षित अक्सर कुत्तों के साथ खेला करता था। बीते शाम उसके परिजन खेत में गेहूं कटाई का काम कर रहे थे। 9 वर्षीय मासूम घर में अकेला था इसी दौरान कुत्ते के साथ खेलते वक्त उसके गले में रस्सी फंसने से उसकी मौत हो गई। मासूम अपने घर में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। आनन फानन मे उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे मे लेकर पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले पर करनैलगंज के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि बच्चा कुत्ते के साथ खेलता करता था गले में रस्सी लपेट के शायद रस्सी खींचने से उसकी मौत हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। बच्चों के मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता भाई अन्य संबंधियों का रो-रोकर पूरा हाल है।