लोकेशन_बस्ती
मो - 7379362288
रिपोर्ट - धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय
दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की दुःखद मौत
जनपद मे तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है शुक्रवार की बीती रात पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर चौराहे के पास लगभग 11 बजे तेज रफ्तार वैगनआर कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली मे टकराई और कार मे सवार चार लोगों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वैगनआर कार की स्पीड तेज होने के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेक्टर ट्राली सडक किनारे पलट गई सूचना पर पहुंची पैकोलिया पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद कार के मलबे मे फँसे शवों को बाहर निकाला और शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा भीषण सडक हादसे की सूचना पर घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिंनन्दन ने घटना का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंट के सामान लेकर ट्रैक्टर ट्राली आगे चल रही थी तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ट्रेक्टर ट्राली मे जा घुसी जिससे यह भीषण सडक हादसा हुआ और इस भीषण सडक हादसे मे कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आधी रात मे हुये इस भीसण सडक हादसे से घन्टो सडक पर अफरातफरी मचा रहा घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे एसपी अभिनंदन एव आलाधिकारियों ने घटना स्थल का जाँच किया।
इस भीषण सडक हादसे मे मृतकों की पहचान 27 वर्षीय रोहित पुत्र स्वर्गीय साहबदीन निवासी शेरपुर थाना इनायत नगर जिला अयोध्या, 24 वर्षीय पवन पुत्र जोखू प्रसाद निवासी खमरिया बुजुर्ग थाना छपिया जिला गोंडा, 22 वर्षीय मोनू पुत्र राम जी और 24 वर्षीय सोमनाथ पुत्र राम जी निवासीगण बाबा बागेश्वर नगर बभनान थाना गौर जनपद बस्ती के रुप मे हुई।
पुलिस ने रात मे ही सभी शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुराहाल है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की कार व ट्रैक्टर ट्राली मे टक्कर हुई है जिसमे चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है शवो को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है मृतकों की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचना दे दिया गया है पुलिस आगे की विधिक कार्यावाही की जा रही है मौके पर यातायात बहाल है और शान्ति व्यवस्था कायम है।