गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर मंगलवार से टोल वसूली शुरू इतना होगा टोल
गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर सफर अब महंगा होगा। बेलीपार के पास सीयर टोल प्लाजा पर मंगलवार से टोल टैक्स वसूली शुरू हो जाएगी। एनएचएआई ने एक हफ्ते के ट्रायल के बाद टोल कंपनी को वसूली की अनुमति दी है।
साथ ही बड़हलगंज में सरयू नदी पर बने फोरलेन पुल की दूसरी लेन भी चालू हो जाएगी, जिससे यातायात सुगम होगा। एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित प्रताप पाल ने बताया कि हाईवे अब पूरी तरह से आवाजाही के लिए खुल गया है।
गौरतलब है कि गाजीपुर और वाराणसी के अन्य टोल प्लाजा पर पहले से ही वसूली हो रही है। पुल और हाईवे के बाकी बचे काम पूरा होने के बाद सीयर टोल प्लाजा को चालू किया गया है।