ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर , हादसे में बाइक सवार का हाथ कटकर हुआ अलग , हालत गंभीर
बहराइच। जिले के विशेश्वरगंज इकौना मार्ग शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार युवक का एक हाथ कटकर अलग हो गया । दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया । स्थानीय पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों में उसे रेफर कर दिया ।
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में स्थित पुरैना ग्राम के मजरे महेसरा के रहने वाले अजय कुमार पुत्र कल्प नाथ पांडेय शुक्रवार को किसी काम से बाजार गए थे । शाम चार बजे वो अपनी बाइक से घर महेसरा आ रहे थे।
तभी विशेश्वरगंज की तरफ जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने जलालपुर मोड़ के पास टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार का दाहिना हाथ शरीर से अलग हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर विशेश्वरगंज पुलिस मौके पर पहुंची । घायल को एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया ।