आयुर्वेद ,होम्योपैथी एवं योग चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा का मिला लाभ
पूर्व सांसद बस्ती प्रतिनिधि श्री जगदीश शुक्ला के आवास ग्राम निवारी बस्ती मेंआयुष विभाग द्वारा "आयुष आप के द्वार योजना" अन्तर्गत आयुर्वेद ,होम्योपैथी एवं योग चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ डॉ वी के श्रीवास्तव पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बस्ती / सह चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी भाजपा बस्ती ने फीता काटकर किया चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद के 75 होम्योपैथिक के 70 योग द्वारा 90 लोगो की निशुल्क चिकित्सा की गई अधिकांश रोगी संधि शूल , ज्वर ,श्वास कास , सर्दी जुकाम , उदर रोग से संबंधित रहे लोगों को योग द्वारा स्वस्थ रहने के उपाय योग करके बताया गया अलग अलग रोग की अन्य योग विधि की जानकारी दी गई। शिविर में डॉ कल्लू शास्त्री , डा ज्योति मिश्रा डा राजीव कुमार , डा अपर्णा फार्मासिस्ट भोला नाथ , नितनेश योग प्रशिक्षक शन्नो दुबे , परवेज़ आलम तथा दया शंकर राम नयन, विद्याधर ,प्रभु दयाल ने सराहनीय कार्य किया ।