जीआर एकेडमी में प्रवेश को 141 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा
दो शिफ्टों में एंट्रेंस एग्जामिनेशन का किया गया आयोजन
स्कूल में लगातार छात्रों और अभिभावकों की प्रवेश के लिए मची है होड़ : एमडी प्रवीण तिवारी
संतकबीरनगर: सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित जीआर एकेडमी में पहले दिन रविवार को नर्सरी से 11वीं तक की कक्षाओं में एडमिशन के लिए छात्र -छात्राओं का भारी हुजूम दिखाई दिया। दो शिफ्टों में आयोजित इस एंट्रेंस एग्जामिनेशन में कुल 141 छात्र -छात्राओं ने परीक्षा दी। इनका परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। वहीं , प्रबंध निदेशक प्रवीण तिवारी ने परीक्षा में शामिल सभी बच्चों का उपहार व आशीर्वाद देकर हौसला बढ़ाया।
आपको बता दें कि खलीलाबाद स्थित जीआर एकेडमी में छात्रों और अभिभावकों की एडमिशन के लिए होड़ मची हुई है। आज सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक और डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक दो शिफ्टों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 141 की संख्या में अपने पाल्यों के साथ अभिभावक स्कूल परिसर में पहुंचे । जहां रजिस्ट्रेशन के बाद बच्चों को विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा दिलायी गई । इस दौरान संस्थापक घनश्याम तिवारी, प्रबंध निदेशक प्रवीण तिवारी, प्रिंसिपल दिलीप मणि त्रिपाठी ने क्लास में पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया । वहीं, एमडी प्रवीण तिवारी ने बच्चों को उपहार एवं सफलता का स्नेहाशीष प्रदान किया। साथ ही अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रिंसिपल दिलीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जामिनेशन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इससे बच्चों के स्किल और क्षमता का आंकलन किया जाता है। इसी के माध्यम से छात्रों को स्कूल में प्रवेश देने का कार्य किया जाता है। बताया कि आज की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं का परिणाम अगले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। वहीं , अभिभावकों का कहना था कि स्कूल में बच्चों के भौतिक, मानसिक, चारित्रिक व सांस्कृतिक विकास का पठन-पाठन कार्य होता है। इसमें अनुभवी शिक्षक अपना योगदान देते हैं। ताकि, बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।