Type Here to Get Search Results !

महाकुम्भ में साधु, अघोरी के वेश में आ सकते हैं आतंकी, खुफिया रिपोर्ट के बाद अलर्ट, 7 मोर्चे पर आधुनिक हथियारों से लैश पुलिस के जवान

महाकुम्भ में साधु, अघोरी के वेश में आ सकते हैं आतंकी, खुफिया रिपोर्ट के बाद अलर्ट, 7 मोर्चे पर आधुनिक हथियारों से लैश पुलिस के जवान

प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के बीच जारी हुए आतंकी अलर्ट के बाद कौशांबी पुलिस ने साधुओं की निगहबानी सख्त कर दी है। जिले की सीमा से होकर गुजरे 52 किमी के प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर सात मोर्चे बनाए गए हैं। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कोखराज के सकाढ़ा में बनाए गए मोर्चे पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दरअसल, खुफिया एजेंसी ने डीजीपी को भेजी गई रिपोर्ट में आशंका जताई है कि आतंकी साधु, पुजारी, अघोरी के वेश में मेले में प्रवेश कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि खालिस्तानी और पाकिस्तानी आतंकी महाकुम्भ को टारगेट करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने अपने स्लीपर सेल को एक्टिव करने का काम भी शुरू कर दिया है। ऐसे ही कुछ इनपुट आईबी की रिपोर्ट में भी दिए गए हैं। इसी के बाद प्रयागराज से सटे कौशांबी जिले को अलर्ट किया गया है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हाईवे पर अजुहा, सकाढ़ा, काजीपुर समेत 7 जगह मोर्चे बनाए गए हैं। सभी मोर्चे पर आधुनिक हथियारों के साथ पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। प्रयागराज आने-जाने वालों की तलाशी कराई जा रही है। वाहनों के साथ व्यक्ति भी चेक किए जा रहे हैं। गेरुआ वस्त्र धारण किए जवानों की गोपनीय ड्यूटी भी लगाई जाएगी।वह साधु, अघोरी तथा कल्पवासियों की भीड़ में जाकर उनकी हकीकत खंगालेंगे। 

सकाढ़ा मोर्चे पर चेकिंग के दौरान खुद एसपी ने कई साधुओं से बातचीत कर उनकी असलियत जानी। खुद वाहनों व वाहन सवारों को चेक किया। यातायात निरीक्षक को अतिक्रमण हटवाने समेत दुर्घटनाएं रोकने के लिए जरुरी कदम उठाने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि जिले की सभी सीमाओं पर मोर्चे बनाए गए हैं। 15 अतिसंवेदनशील प्वाइंट भी चिन्हित किए गए हैं। इनको गोपनीय रखा गया है। यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रत्येक मोर्चे पर ड्रोन कैमरे की व्यवस्था है। इससे संदिग्धों की निगहबानी की जा रही है। हाईवे के थानों पर इलाज की व्यवस्था है। बाकायदा डॉक्टरों की ड्यूटी लगवाई गई है। हाईवे पर एम्बुलेंस सेवा भी बढ़ा दी गई है। हर 10 से 15 किमी पर एक एम्बुलेंस रहेगी। सकाढ़ा, अजुहा, लेहदरी पुल, काजीपुर, महेवाघाट पुल, पिपरी एयपोर्ट के समीप, पश्चिमशरीरा, नंदा का पुरवा घाट, चरवा, धाता-नारा मार्ग, पइंसा-फतेहपुर बार्डर समेत जिले की सभी सीमाओं पर मोर्चे बनाए गए हैं। इन मोर्चों में सशस्त्र पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी 24 घंटे लगाई गई है। हर मोर्चे पर ऐसे दो-तीन जवानों को भी लगाया गया है, जिनको महाकुम्भ के बारे में पूरी जानकारी है और वह प्रयागराज जाने वाले आस्थावानों को गाइड कर सकते हैं।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad