इंजिनियर की सुसाइड पर लोग सड़कों पर : क़ानून में बदलाव की मांग
जौनपुर। पूरे देश में जिस तरह से अतुल सुभाष मोदी को अब न्याय दिलाने के लिए लोग सड़को पर उतर गए है एक जन सैलाब अतुल को जस्टिस फॉर ड्यू की तख्तियां तो कई तख्तियों पर अदालतों पर बंद हो भ्रष्टाचार सहित तमाम लोग सड़को पर उतरे यही नहीं न्याय दिलाने के लिए लोगों ओ अतुल सुभाष की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर सड़को पर उतरे,दहेज उत्पीड़न सहित तमाम कानूनों में बदलाव की मांग और कहा अगर अतुल को न्याय नहीं मिला तो यह प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पूरे देश में किया जाएगा और जिस तरह से अतुल ने भी न्याय न मिलने पर अपनी अस्थियों को किसी अदालत के सामने गटर में फेकने की बात कही थी उस बात को लेकर भी सभी लोग आक्रोशित थे और न्याय की मांग कर रहे है
जिले के अंबेडकर तिराहे पर देर शाम एक कैंडल मार्च अतुल सुभाष मोदी के न्याय के लिए निकला और जिस तरह से एक संस्था के लोगों ने नारे लगाते हुए आंबेडकर तिराहे से निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंच,सबसे पहले अतुल सुभाष के लिए सभी ने एकत्रित होकर अंबेडकर पार्क में काफी देर तक प्रदर्शन किया और इसके बाद मोमबत्ती जलाकर अतुल सुभाष की आत्मा की शांति के लिए लोगों ने एक मिनट का मौन भी रखा, इस दौरान दर्जनों लोगों ने अतुल की न्याय दिलाने की मांग की और देश की कानून व्यवस्था में अब बदलाव की मांग करने लगे है और कहा जिस तरह से अतुल ने डेढ़ घंटे के वीडियो और 24 पन्नों के सुसाइड नोट में कानून पर सवाल उठाए और जुडिशरी को घेरा है वो कहीं न कही जांच का विषय है।