एटा में एक कलियुगी पत्नी को पति ने रुपए मांगने पर नहीं दिए पैसे तो बौखलाई पत्नी ने पति की कर दी जमकर कुटाई, आक्रोशित पत्नी ने गर्म पानी करने वाली इलेक्ट्रिक रॉड से पीटा, मुंह फोड़ा
पीड़ित पति ने पीटने के बाद पहुंचा थाना कोतवाली नगर बोला मुझे बचाओ, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार,
एटा।घायल सोनू ने अपने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया कि मेरी पत्नी शराब का सेवन कर लेती है तभी वो मारपीट करती है आज इलेक्ट्रिक रॉड मारकर पीटा जिससे सिर नाक और मुंह में गम्भीर चोट आई है।एटा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के भगीपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने पानी गर्म करने वाली इलेक्ट्रिक रॉड से जमकर पीट दिया,जिसमें उसका नाक ,मुंह और सिर में गम्भीर चोटें आई है,घायल पति ने कोतवाली नगर पुलिस को अपनी ही पत्नी के खिलाफ लिखित तहरीर दी है ,पीड़ित सोनू कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी भगीपुर ने अपनी ही पत्नी पर पानी की इलेक्ट्रिक रॉड से पीटने का आरोप लगाया है। वही पुलिस घायल युवक का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है,जानकारी के अनुसार घायल युवक अपने घर पर था तभी उसकी पत्नी ने मायके पैसे भेजने के लिए मांगे पति द्वारा पैसे देने से इंकार कर दिया,मांगने पर पैसे नहीं देने पर पत्नी बौखला गई और उसने पानी गर्म करने वाली इलेक्ट्रिक रॉड से दे दनादन पीट डाला, पत्नी के हमले में पति पूरी तरह जख्मी हो गया, पीड़ित ने पत्नी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है,पुलिस ने घायल का मेडिकल करवाया है, घायल सोनू ने बताया ने बताया कि वह आज घर पर था पत्नी ने ससुराल पैसे भेजने के लिए मांगे मैने मना कर दिया तो उसने पानी गर्म करने बाकी इलेक्ट्रिक रॉड से पिटाई कर दी मेरी पत्नी शराब का सेवन कर लेती है जिससे सिर नाक और मुंह में गम्भीर चोट आई है।
मामले पर कोतवाली नगर पुलिस से जब बातचीत की गई तो थाना प्रभारी राजेश चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में है पति और पत्नी के बीच झगड़े का मामला है,घायल का मेडिकल परीक्षण करवाया गया वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।