सरकारी धन में हुआ फर्ज़ीवाड़ा, सी डी ओ के निर्देश पर लेखाकार व सीएलएफ अध्यक्ष के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर
बहराइच।जिले के विकास खण्ड-फखरपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित प्रयास प्रेरणा महिला संकुल समिति के बचत खाते से सचिव रेशमी पाल के फर्जी हस्ताक्षर करके वित्तीय वर्ष 2022-23 से अब तक लेखाकार विक्रम मिश्रा व सी.एल.एफ. अध्यक्ष अनुसूईया देवी की ओर से 4,99,560.00 कुल धनराशि रू.14,96,260.00 का अन्तरण करवाये जाने का तथ्य संज्ञान में आने पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के निर्देश पर सम्बन्धित के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत धारा 319 (2), 318 (4), 340 (2), 316 के तहत फखरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
घपले की जानकारी पर आने पर सीडीओ के निर्देश पर उपायुक्त स्वतः रोजगार की ओर से 23 नवम्बर 2024 को जिला मिशन प्रबन्धक मानवेन्द्र यादव विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) एवं समस्त ब्लाक मिशन मैनेजर के साथ प्रकरण की जांच की गई थी । इस दौरान शिकायत की पुष्टि एवं दोषी कर्मिको द्वारा पूर्व में लिखित रूप से उपरोक्त कृत्य स्वीकार किये जाने की बात समाने आई ।
जिसके बाद आज मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर आज खण्ड विकास अधिकारी द्वारा लेखाकार विक्रम मिश्रा व सीएलएफ अध्यक्ष श्रीमती अनुसूईया देवी के विरूद्ध फखरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।