जीजा ने दिन दहाड़े गला रेत कर साली को दी खौफनाक मौत : दहशत का माहौल
यूपी के शाहजहांपुर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । यहां दिन दहाड़े घर में घुसकर महिला टीचर की गला रेत कर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है । रिश्ते के बेरहम जीजा ने घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेत कर साली की निर्मम हत्या कर दी । दिन दहाड़े घर में घुसकर की गई हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला तेलीबाजरिया का है । मामले में पुलिस ने बताया परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय कोमल सक्सेना की हत्या उसके सगे बहनोई ने घर में घुसकर गला रेत कर की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी बहनोई अपने भाई के साथ कोमल की शादी करवाना चाह रहा था, जब उसके मन का नहीं हुआ तो वह मंगलवार दिन में लाला तेली बजरिया स्थित कोमल के घर आया और चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि हत्या की आखिर असली वजह क्या है।