गश्त के दौरान उपनिरीक्षक की अचानक बिगड़ी तबियत इलाज के दौरान हुई मौत
बहराइच। जिले के रामगांव थाने में तैनात उप निरीक्षक की सोमवार की देर रात गश्त के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। इसकी जानकारी साथ में मौजूद पुलिस कर्मी ने थाना प्रभारी को दी । आनन फानन में सभी लोग उन्हें इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उप निरीक्षक की मौत से महकमे में शोक फैल गया
जिले के रामगांव थाने पर तैनात उप निरीक्षक शिवकुमार दुबे सोमवार की देर रात इलाके में गश्त कर रहे थे , तभी उनकी अचानक उनकी तबियत खराब हो गई । जानकारी पर थाना प्रभारी व अन्य लोग उन्हें इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर रात दो बजे उनकी मौत हो गई ।