यूपी में रोडवेज AC बसों का किराया घटाः आज रात से होगा लागू
अगर आप बस की यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। जी हाँ आपको बता दें की यूपी में रोडवेज की एसी बसों का किराया कम कर दिया गया है। राज्य सरकार का यह फैसला 25 दिसंबर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती के अवसर पर लागू होगा। रोडवेज के एडिशनल एमडी राम सिंह वर्मा ने जानकारी दिया कि महाकुंभ पर्व को देखते हुए किराया घटाने का फैसला लिया गया है।और यह फैसला निश्चित रूप से लोगों के लिए लाभकारी होगा।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि जनरथ बस का किराया 1.63 रुपए प्रति किमी प्रति यात्री की जगह 1.45 रुपए प्रति यात्री प्रति किमी तक होगा। इसके अलावा 2.2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपए प्रति किमी की जगह 1.60 रुपए यात्री प्रति किमी होगा।
परिवहन विभाग के अनुसार 10 हजार लोगों को होगा फायदा
रोडवेज के प्रवक्ता अजीत सिंह ने जानकारी दिया कि जनरथ और एसी बसों के किराए में 10 से 20 प्रतिशत की कमी की गई है। शीतकाल के समय तक यह निर्णय लागू रहेगा। प्रदेश में कुल एसी बसों की संख्या करीब 700 है। इसमें प्रतिदिन करीब 10 हजार की संख्या में लोग यात्रा करते हैं।
पिछले साल 16 दिसंबर को किराया घटाया गया था
पिछले साल रोडवेज बस के किराए में कमी की गई थी। एसी वाली 3x2 सीटर बसों में प्रति किलोमीटर 1.47 रुपए, 2X2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपए प्रति किलोमीटर किया गया था। यह फैसला 16 दिसंबर से 18 फरवरी तक लागू था। इसके बाद रोडवेज की तरफ से बैठक कर किराए को दोबारा से रिवाइज किया गया था।
रोडवेज की एसी बसों से सबसे अधिक यात्री लखनऊ, वाराणसी, दिल्ली, मेरठ, हरिद्वार, बरेली के यात्री सफर करते हैं। रोडवेज के प्रधान प्रबंधक अंकुर प्रधान का कहना है कि 28 फरवरी तक यह फैसला लागू रहेगा। इसके बाद किराया फिर से रिवाइज किया जाएगा।