सहजनवां थाना क्षेत्र में बस में आग लगने से मची अफरातफरी, यात्री सुरक्षित
बस में लगभग 100 यात्री कर रहे थे सफ़र
सहजनवां में ढाबे पर खड़ी बस में अचानक लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित, सामान जलकर राख
सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत के चकिया स्थित केसर ढाबे पर बुधवार दोपहर को एक बस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। बस में सवार यात्री दिल्ली के बदरपुर से बिहार जा रहे थे और छठ पर्व के लिए घर लौट रहे थे। जैसे ही बस यात्रियों को चाय-नाश्ता के लिए ढाबे पर खड़ी की गई, आग लग गई।
इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित रहे, हालांकि उनके सामान—नगद पैसे, जेवरात और जरूरी दस्तावेज—जलकर राख हो गए। आग लगने के बाद यात्रियों ने अफरा-तफरी में बस से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि यह शॉर्ट सर्किट या बस में पटाखे रखने से हो सकता है। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों का सामान पूरी तरह से जल गया।