महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आवाज बुलंद की, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली क्षेत्र के बघेरन डेरा, कोर्रा कनक में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने आज रात जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि शिकायतों के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।
प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि गांव का ही एक व्यक्ति अवैध और मिलावटी शराब की खुलेआम बिक्री करवा रहा है, जिससे गांव के युवा और परिवार प्रभावित हो रहे हैं। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, और शराब माफिया लगातार धमकियां देकर ग्रामीणों को डराने का प्रयास कर रहे हैं।ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर अवैध शराब के कारोबार पर तुरंत रोक लगाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे।