अमेठी सामुहिक हत्याकांड - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे पीड़ित के घर, सरकार को कहा संवेदनहीन
अमेठी में दलित शिक्षक सुनील कुमार के परिवार की सामूहिक हत्याकांड के मामले में अब लगातार नेताओं का मृतक के पैतृक घर सुदामापुर थाना क्षेत्र गदागंज में आना जाना शुरू हो गया है। कांग्रेस की तरफ से अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देने के लिए पहुंचे।
अजय राय ने मृतक सुनील कुमार के पिता राम गोपाल से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता देने की बात भी कही। इस दौरान उनके साथ अमेठी के सांसद के एल शर्मा और रायबरेली तथा अमेठी कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
अजय राय ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए इस घटना को पुलिस की लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि जब शिकायत हुई थी एफआईआर दर्ज हुआ था। तो पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी। यदि आरोपी को दंडित किया जाता तो आज परिवार को भुगतना न पड़ता। मां बाप के साथ मासूम बच्चे भी आज बच जाते हैं। सरकार की जीरो टॉलरेंस की बात जो कही जाती है वह झूठी है। इस वक्त पुलिस पूरी तरह से निरंकुश है ।जंगल राज कायम है।
अजय राय ने कहा कि 2 दिन से डेड बॉडी को रखना पड़ा। पीड़ित परिवार का एक लड़का मुंबई में रहता है। जिसे सरकार यदि संवेदनशील होती तो उसे चार्टर्ड प्लेन से लाया जा सकता था। उत्तर प्रदेश सरकार को इसके लिए तत्काल व्यवस्था करनी चाहिए थी। रायबरेली अमेठी के साथ पूरा प्रदेश भी दुखी है। हमारे नेता राहुल गांधी से लेकर के एल शर्मा सहित सभी कार्यकर्ता दुखी हैं। सरकार को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए थी ।डेड बॉडी को फ्रीजर रखने की बात पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने सांसद जी से बात की है इसकी व्यवस्था जरूर की जाएगी।