प्रधानाध्यापिका द्वारा सरकारी किताबें बेचने का वीडियो वायरल,जांच के बाद किया गया निलंबित।
यूपी के हमीरपुर जिले में कंपोजिट विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए आई सरकारी किताबों को कबाड़ी को बुला कर कबाड़ के भाव बेच दिया है जिसके फोटो वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए थे साथ ही सहायक अध्यापक ने मामले की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की थी जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जाँच खंड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर को सौंपी थी जिसमें जाँच के दौरान प्रधानाध्यापिका को दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।
मामला सुमेरपुर विकास खंड क्षेत्र के बदनपुर कंपोजिट विद्यालय का है जहां इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर अंजना वर्मा द्वारा गांव पहुंचे कबाड़ी को प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए आई सरकारी किताबों को कबाड़ी को बेंच दिया जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी थी जिसमें जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर शिक्षिका को निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय पौथिया में सम्बद्ध कर दिया गया है।औऱ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले की जांच जारी है।