खेतों में सोलर पम्प लगाने के लिए सरकार दे रही इतनी सब्सिडी :आप भी उठा सकते हैं इसका लाभ, के वी के बस्ती में दी गई जानकारी
बस्ती। कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती के नाना जी देशमुख कांफ्रेंस हॉल में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा वैकल्पिक उर्जा मंत्रालय, भारत सरकार, आई.सी.ए.आर., स्किल इंडिया व जी आई जेड के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा किसानो तक पहुच बनाने के लिए पी.एम. कुसुम योजना घटक-ए' एमएनआरई मंत्रालय, के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे भारत सरकार के एएससीआई-एनएसएफआई के मास्टर ट्रेनर मंगलेश डबराल ने पी.एम. कुसुम योजना के कम्पोनेन्ट ए के बारे में तथा किसानो को एग्रो फोटो वोल्टिक की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने योजना की लागत, लाभ, शर्ते एवं निवेशको की योग्यता के बारे में बताया, तदुपरांत 22 किसानो ने योजना को अपनाने की हामी भरी.
जनपद बस्ती/संतकबीरनगर के परियोजना अधिकारी नेडा, राजमंगल चौधरी ने नेडा द्वारा संचालित योजनायो के बारे में किसानो को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में बस्ती जनपद के कई एफ़.पी.ओ, स्वयं सहायता समूह तथा लघु व मध्यम जोत वाले 30 किसान भाइयो अरविन्द सिंह, परमानन्द सिंह, राजेंद्र सिंह,दिनेश वर्मा व एफ़.पी.ओ संचालको जैसे कि इमराना,कमलेश सिंह, महेश्वर सिंह, सीए अजित कुमार चौधरी ने सिरकत किया। किसान भाइयो व प्रतिभागियों ने अपनी शंकाओ व प्रश्नों का समाधान प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिकगण डॉ. पी.के. मिश्र, डॉ बी. बी. सिंह, आर.बी. सिंह, डॉ. प्रेम शंकर व हरिओम मिश्र व अन्य कर्मचारी जीतेन्द्र शुक्ल, रवि शंकर पाण्डेय, अविनाश सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का सञ्चालन आर. बी. सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बी.बी. सिंह ने किया।