अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़,अन्तर्राजीय हथियार तस्कर गिरफ्तार ,भारी तादात में बने -अधबने तमंचे और पिस्टल बरामद ,NIA ने भेजा था जेल
मेरठ की लोहियानगर व कोतवाली पुलिस ने किराये के मकान पर दबिश देकर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है । मौके से भारी तादात में बने और अधबने तमंचे और पिस्टल और उपकरण बरामद किए। पुलिस ने मौके से हथियार तस्कर प्रवेश उर्फ फरु को भी मौके से गिरफ्तार किया है फारू दिल्ली एनसीआर हरियाणा उत्तराखंड में अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर कुख्यात है इसे कुछ दिनों पहले एनआईए ने भी अवैध हथियार तस्करी के मामले में जेल भेजा था ।
दरअसल,कोतवाली थाने के एक मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि फातिमा गार्डन में अवैध हथियार फैक्ट्री चल रही है। सूचना पर कोतवाली और लोहियानगर थाने की पुलिस को लगाया गया । जिसके बाद पुलिस ने एक मकान पर छापा मार दिया। अंदर बने अधबने हथियार मौजूद थे । लोहियानगर व थाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी। यहां से अवैध हथियार व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए।
कोतवाली पुलिस ने हथियार तस्कर परवेज उर्फ फर्रु को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथी को पुलिस मंगलवार को रात में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है ।
आरोपी परवेज उर्फ फर्रु लालकुर्ती में दर्ज एक मुकदमे में वांटेड था।मोबाइल पर कुछ हथियारों और पिस्टल के फोटो भी मिले हैं, जिसे सप्लाई किया गया । फर्रु एक बड़ा हथियार तस्कर है।जोकि यूपी के अलावा अन्य राज्यों में अवैध हथियारों की सप्लाई करता है । फर्रु को पूर्व में भी एनआईए की टीम जेल भेज चुकी है । इस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं ।