स्वर्गीय भालचंद्र यादव की पुण्यतिथि पर दलीय सीमाएं तोड़ राजनैतिक हस्तियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजली
राजनीति में पूर्वांचल के धरोहर थे स्वर्गीय भालचंद्र यादव: धर्मेंद्र यादव
जरूरतमंदों के सच्चे रहनुमा थी पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद यादव : राम प्रसाद चौधरी
गांव,गरीब, किसानों की आवाज बनते थे स्व. भालचन्द्र यादव: लाल बिहारी यादव
जिले के विकास के लिए स्वर्गीय भालचंद यादव ने काफी प्रयास किया: पप्पू निषाद
संतकबीरनगर। जिले में युग पुरुष के नाम से विख्यात पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद यादव की पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव भगता में मनाई गई। पूर्वांचल के इस दिग्गज जननेता को श्रद्धांजलि देने के लिए दलीय सीमाओं को तोड़कर राजनीतिक हस्तियां पहुंची और लोगों ने नम आंखों से अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, आजमगढ़ सांसद धर्मेन्द्र यादव, सांसद राम भुआल निषाद, सांसद बस्ती राम प्रसाद चौधरी जैसे तमाम सपा सांसद ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर अपनी श्रद्धा अर्पित किए।
सुबह 10 बजे से ही अपने नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्वांचल के कोने-कोने से आकर लोगों ने नम आखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। बड़े भाई लालचंद यादव, उनके बड़े बेटे व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र प्रमोद यादव और खलीलाबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुबोध चन्द्र यादव ने आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रगट किया। सभी दलों के राजनेताओं, समाजसेवियों और व्यवसायियों के साथ ही गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज के अलावा जिले से पहुंचे हजारों लोगों ने दिवंगत विकास पुरुष को नमन किया। सपा के कद्दावर नेताओ मे शुमार आजमगढ़ के सांसद सपा प्रमुख के चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव ने पूर्व सांसद को पूर्वांचल की धरोहर बताया ।
उन्हें विकास का अवतार बताते हुए सांसद आजमगढ़ ने अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि स्वर्गीय भालचंद जी की पांचवीं पुण्यतिथि में उमड़ा सैलाब यह बता रहा है कि उन्हे चाहने वाले बड़ी संख्या में लोग थे। उन्होंने सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव और स्वर्गीय भालचन्द्र यादव के रिश्ते को बताते हुए कहा कि वह भी दौर हमने देखा है जब नेता जी के साथ पूर्व सांसद कंधों से कंधा मिलाकर चलने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। वह भी दौर देखा है जब वह किसी कारणवश स्वर्गीय भालचन्द्र गुमराह हो गये थे। आगे कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार कोई भी काम करने में सफल नहीं रही है। उन्होंने कहा कि इलाके के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ है। अब वक्त आ गया है कि केन्द्र व भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंका जाए। सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में जबसे सपा को 37 और गठबंधन मिलाकर 43 सांसद चुने हैं, तभी से भाजपा बौखला गयी है। उन्होंने ने अपने अंदाज में कहा कि क्षेत्र की जनता को निर्णय लेना है कि घमंडी सरकार को लाना है या उत्तर प्रदेश में अगले विधान सभा चुनाव में सपा की सरकार बनाना है। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि संतकबीरनगर की आवाज बनकर लोक सभा में स्वर्गीय भालचन्द्र यादव आवाज उठाने का काम करते थे और उनकी गरीबों के मसीहा के रुप में पहचान थी । उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद स्व. भालचन्द्र यादव गांव, गरीब,जनता की आवाज बना करते थे। संतकबीरनगर के सांसद लक्ष्मीकांत ’पप्पू निषाद’ ने कहा कि पूर्व सांसद भालचंद्र यादव को कबीर की धरती का सच्चा सपूत रहे उनकी कर्तव्यनिष्ठा,निडरता,संवेदनशीलता और नेतृत्व क्षमता को सलाम है। सुल्तानपुर के सांसद राम भुआल निषाद ने कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद यादव गरीबों के मसीहा हैं। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए स्वर्गीय भालचंद यादव ने काफी प्रयास किया और विकास भी हुआ। सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम व सपा के वरिष्ठ नेता व मेंहदावल विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी जयराम पाण्डेय ने कहा कि पूर्व सांसद का न रहना आज हम सभी लोगों को बहुत ही खल रहा है। सभा की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने किया। जबकि, संचालन गिरिजेश यादव ने किया।
श्रद्धांजलि देने वालों मे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ .रमापति राम त्रिपाठी, धनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान, भाजपा नेता नीलमणि, पौली ब्लॉक प्रमुख राममिलन यादव, बस्ती सदर विधायक महेंद्र यादव, पूर्व विधायक राजमणि पांडे, प्रदेश सचिव सपा लोरिक यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव,वरिष्ठ नेता सुनील सिंह,पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खां, वरिष्ठ नेता केडी यादव, राहुल यादव ’बादल’,भाजपा नेता राकेश उर्फ चिक्कन सिंह, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, बिरजू यादव, बृजेश यादव, पूर्व विधायक अलगू चौहान, प्रिया पाठक, अभिनन्दन यादव, अभिनन्दन तिवारी, इंजीनियर हनुमान कनौजिया, जुबेर अहमद, मणि शंकर यादव, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, जिला महासचिव बिनोद यादव, महेन्द्र यादव, रमेश चन्द्र यादव, संजय यादव, अनिल यादव, सुनील यादव, शिवनाथ यादव, मनोज यादव, उमेश यादव, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव सिपाही, रामवृक्ष कनौजिया, रामप्रीत यादव, रिंकू पाल, रमेश चंद्र यादव, प्रेम चंद्र यादव, श्यामसुंदर चौहान, ओम प्रकाश यादव, सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ सपा नेता इंदल यादव, अनूप राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आफताब आलम, गोलू चौरसिया, एकलाख अहमद, मोहम्मद अहमद, सैयद फिरोज अशरफ, रामाश्रय पहलवान, नित्यानंद यादव समेत हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
सुबोध यादव के राजनीतिक सफर को मजबूत बनाने के लिए सांसद धर्मेंद्र यादव ने मांगा समर्थन
संतकबीरनगर। स्वर्गीय भालचन्द्र यादव के पांचवीं पुण्यतिथि में पहुंचे आजमगढ़ सांसद धर्मेन्द्र यादव अपने संबोधन के दौरान काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि सुबोध चन्द्र यादव की राजनीतिक सफर को मजबूत बनाना आप सभी की जिम्मेदारी हैं। उन्होंने इशारो में जिक्र किया कि आने वाले समय में सुबोध यादव के साथ समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ खड़ी रहेगी यानी सुबोध यादव को सपा चुनाव लड़ाएगी। मौजूद भीड़ से सांसद धर्मेन्द्र यादव ने हाथ उठवाकर हामी भरवाने का काम किया। मौजूद भीड़ ने सुबोध के हाथ को मजबूत करने का वादा किया और लोगो ने कहा कि सुबोध के साथ क्षेत्र की जनता पूरी ताकत के साथ खड़ी रहेगी। इस दौरान सुबोध यादव ने पूरे कार्यक्रम के दौरान अपने पिता स्वर्गीय भालचन्द्र यादव के पुण्यतिथि पर आये सभी लोगों का अभिवादन किया।
छात्र जीवन से संसद तक स्व. भालचंद्र यादव ने झंडा किया बुलंद
छात्र जीवन से संघर्षों के आदी स्व. भालचंद्र यादव ने सड़क से लेकर संसद तक अपना झंडा बुलंद किया। अपने लोगों के लिए जान की बाजी लगाने वाले जन नेता भालचन्द्र यादव का कारवां जिस रास्ते से गुजरता था उस रास्ते की हवा भी शेरे पूर्वांचल को सलाम करती थी। अपने राजनीतिक समय में जिले में नेताओं की नर्सरी तैयार करने वाले भालचंद यादव ने अपने दम पर तमाम नौजवानों की जिंदगी सवार दी क्षेत्र में किसी गरीब बेटी की शादी हो या किसी की आकस्मिक मौत, क्रिकेट का मैदान रहा हो या आयोजन हर कार्यक्रम में भाल चंद्र यादव जरुर पहुंचते थे। पाॅच वर्ष पूर्व मेदांता में उन्होंने आखिरी सांस लिया तो पूर्वांचल नहीं कुछ पल के लिए राजधानी भी ठहर गई।