गीडा की फैक्ट्री से प्रदूषण पर एनजीटी का नोटिस, आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण से हालत खराब
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) स्थित अंकुर उद्योग की सरिया फैक्ट्री को एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने प्रदूषण को लेकर नोटिस जारी किया है। सहजनवां क्षेत्र के नागरिकों की शिकायत पर यह नोटिस जारी किया गया है, जिसमें फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं से स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने की बात कही गई है। एनजीटी ने फैक्ट्री प्रबंधन, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, और प्रदेश सरकार से 3 जनवरी 2025 तक जवाब तलब किया है।
शिकायतकर्ता सुधीर कुमार झा ने अधिवक्ता सुधीर अरुण मिश्रा के माध्यम से यह वाद दाखिल किया था। मामले की सुनवाई के दौरान एनजीटी ने उक्त संस्थानों से विस्तृत जवाब मांगा है। फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि वे प्रदूषण नियंत्रण के सभी मानकों का पालन कर रहे हैं, और पूर्व में भी शिकायतों का उत्तर दिया गया था।