हटाए गए थानाध्यक्ष रामकृष्ण मिश्रा, हरीश तिवारी बने एसओ महुली
एसपी ने एक निरीक्षक और 17 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल
प्रभारी चौकी गोला बाजार मनीष जायसवाल बनाए गए मगहर चौकी इंचार्ज
संतकबीरनगर। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर एक एसओ और 17 सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया। एसपी ने महुली एसओ रहे इंस्पेक्टर रामकृष्ण मिश्र को हटाते हुए प्रभारी एएचटीयू बनाया है। जबकि पेशी श्रेष्ठ में तैनात एसआई हरेश तिवारी को एसओ महुली बनाया हैं। वहीं धर्मसिंहवा के एसएसआई ओम प्रकाश याद को सीओ सदर के कार्यालय में तैनाती दी है।
इसी तरह डीसीआरी शाखा में तैनात एसआई शशिकांत तिवारी को एसएसआई धर्मसिंहवा बनाया है। एएसपी रीडर रहे एसआई दुर्गेश कुमार पांडेय को चौकी इंचार्ज बिडहरघाट नियुक्त किया है। जबकि एसआई अरविंद यादव को धनघटा थाने पर तैनात किया है। गोला चौकी इंचार्ज एसआई मनीष कुमार जायसवाल को चौकी इंचार्ज मगहर और चौकी इंचार्ज मगहर राजीव सिंह को गोला चौकी का प्रभारी नियुक्त किया। इसी तरह एसआई जयंत कुमार गौंड को धनघटा थाने से पुलिस लाइन, एसआई पवन को पुलिस लाइन से थाना बखिरा, एसआई राघवेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज बौरब्यास बनाया है। एसआई सत्येंद्र यादव को मेंहदावल से महुली थाना, एसआई राम प्रवेश यादव को बखिरा से कोतवाली, एसआई बीर बहादुर यादव को बखिरा से दुधारा, एसआई सहेंद्र कुमार यादव को धनघटा से थाना मेंहदावल, एसआई देव प्रयाग सिंह को पुलिन लाइन से धनघटा, एसआई शमशेर खां को महुली से पुलिस लाइन, एसआई सुरेश यादव को दुधारा से बखिरा थाने पर तैनाती दी है।