डीएम के आदेश पर ग्यारह वर्षीय मुजाहिद रजा की लाश को क़ब्र से खोदकर निकाला गया, होगा पोस्टमार्टम
चौदह महीने पहले सुपुर्द-ए-ख़ाक हुए ग्यारह वर्षीय बच्चे मुजाहिद रजा की लाश को जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार की मौजूदगी में खोदवाकर निकाला गया। उसके कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला उतरौला तहसील क्षेत्र के ग्राम हैदरडीह मौजा शेरगज ग्रिन्ट से जुड़ा हुआ है। यहां के निवासी ग्यारह वर्षीय मुजाहिद रजा की मौत तालाब में डूबने से 11 अगस्त 2023 को मौत हो गई थी और उसका अन्तिम संस्कार गांव में कर दिया गया था। उसकी मौत की सूचना पर उसका चाचा कलीम दिल्ली से आया। उसका आरोप है कि उसके भतीजे को बच्चों बच्चों में विवाद हो जाने पर उसे अकील व तपिस ने जान से मारने की धमकी दी थी। उसके बाद उसे बहला फुसलाकर तालाब किनारे ले जाकर उसका गला दबाकर मार डाला और उसकी लाश तालाब में फेंक दी थी। मुसाहिद रजा की लाश निकालने पर उसकी जीभ बाहर थी। उसके बाद उसका अन्तिम संस्कार कर दिया गया था। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित चचा कलीम ने सीओ, एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद उसने आईजीआरएस पर और डीजीपी से शिकायत की। उसके बाद 12 से 13 महीने तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित चाचा कलीम वर्तमान डीएम व एसपी से मिलकर मामले की शिकायत की। मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने लाश को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया। एसडीएम उतरौला को आदेश मिलने पर उन्होंने बुधवार को कब्र से लाश। निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।