हिन्दू संगठन माँब लिंचिग की घटना को अंजाम देने का किया प्रयास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पूरनपुर भारतीय बजरंगदल के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा और सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने रामपुर तालुके महाराजपुर निवासी चंगेज खान को एक सितंबर की रात बंडा चौराहे पर बेहरमी से पिटाई की। इतना ही नहीं अकेले युवक पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने मारपीट कर उसके प्राइवेट पार्ट पर डंडे चलाए और फिर भी उनका मन नहीं भरा तो युवक को अपनी कार में डालकर ले गए। कार में उस पर चाकू से हमला किया गया मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी हिन्दू संगठन ने नोकझोंक की उसके बाद भी स्थानीय पुलिस ऐसे गुंडों पर महेरबान बनी है। जो नगर माँब लिंचिग की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे थे। जबकि अभी घायल युवक अस्पताल में भर्ती है और युवक के परिजन न्याय के लिए कोतवाली के चक्कर काट रहे है। पर स्थानीय पुलिस माहौल खराब करने वाले गुंडों पर महेरबान है। वुधवार को युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष है और मुस्लिम समुदाय के लोगों का पीलीभीत जिले की पुलिस से भरोसा उठ गया। क्योंकि ऐसी वीडियो देखने के बाद लोगों का कलेजा फट गया तो सोचिए उस माँ पर किया बीते गी जिसके पुत्र की बेहरमी से बीच चौराहे पर पिटाई व अपहरण कर हत्या करने की नीयत युवक को गाड़ी में डालकर ले जा रहे हैं। अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो पूरनपुर में भी माँव लिंचिग हो जाती।