ट्रेन से करते थे हथियारों की तस्करी :कारतूस का जखीरा देख आप हो जायेंगे हैरान
यूपी के बलिया में जी.आर.पी. थाना पुलिस ने ट्रेन से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 315 बोर और 32 बोर के 825 जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके साथ ही दो 315 बोर के देशी तमंचे भी बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी जीआरपी अनुभाग गोरखपुर सवीरत्न गौतम ने बताया कि आज सुबह सात बजे जीआरपी बलिया द्वारा ट्रेन में चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 825 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। जामा तलाशी में इनके पास से दो अवैधrte देशी तमंचे भी बरामद हुए है। इनके नाम राशिद और रंजीत है। पूछताछ में बताया कि एक शुभम सिंह नाम का व्यक्ति है जो हिस्ट्रीशीटर भी है जौनपुर सरपतहा थाने का रहने वाला है। इनको कारतूस दिया करता था और ये लोग उनके दिए हुए कारतूस को छपरा बिहार की तरफ ट्रेन के माध्यम से ले जाया करते थे। शुभम सिंह हिस्ट्रीशीटर है उसके ऊपर विभिन्न जनपदों के विभिन्न थानों में दस से अधिक मुकदमें दर्ज है। विवेचनात्मक कार्यवाई में जो भो व्यक्ति प्रकाश में आएगा उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाई की जाएगी।