गब्बर इस बैक की तर्ज पर दो दिन डेड बॉडी का इलाज चलता रहा अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में फिल्म गब्बर इस बैक की तर्ज पर नगर के अस्पताल कृष्णा अस्पताल में 2 दिन तक लाश का इलाज चलता रहा । यह आरोप मृतक के परिजनों ने लगाते हुए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया, जिससे कि सड़क पर जाम लग गया। लगभग 4 घंटे तक चले हंगामा के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया । मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने 14 वर्षीय पुत्र को 5 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मृत्यु हो गई लेकिन 2 दिन तक लाश का इलाज करने के बाद जब आज उसे मृत घोषित किया गया तो परिजनों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया । फिलहाल पुलिस ने वहां पहुंचकर यातायात सुचारु कर दिया है और मामले की जांच कर रही है ।