रिपोर्टर: अमन त्रिपाठी
तेज़ रफ़्तार कार ने कई लोगो को कुचला, स्वीपर ने किया घायलों का इलाज,भीड़ ने ड्राइवर को पीटा,वीडियो वायरल
कौशांबी ज़िले के मंझनपुर थाना अंतर्गत सिराथू रोड पर तेज़ रफ़्तार कार ने कई लोगो को कुचल दिया, इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गयी। नाराज़ लोगो ने ड्राइवर की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने ले गयी। वही सभी घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहा पर एक बच्ची सहित दो लोगो की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
मेडिकल कालेज में डॉक्टर की जगह घायलों का इलाज स्वीपर ने किया। जब स्वीपर द्वारा गंभीर घायलों का इलाज करते वीडियो बनाया गया तो मेडिकल कालेज के प्रिंसपल मीडिया कर्मियों पर भड़क गए। इस लापरवाही पर परिजन नाराज़ नज़र आए। मेडिकल कालेज के प्रिंसपल एसके शुक्ला से जब इस बाबत पूछा गया तो वो कैमरा के सामने से भागते रहे। वही इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर भी अपने चेम्बर में बैठकर कागज़ी कार्यवाही करते रहे। पूछने पर कैमरा छिनने का प्रयास किया।