सम्भल दुष्कर्म पीड़िता की हत्या का मामला निकला झूठा ऑनर किलिंग की घटना आई सामने। दोनों भाई व माँ ने ही कि अपनी बेटी की हत्या।
कैलादेवी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई युवती की हत्या में आई सम्भल पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है। पुलिस ने पूरी घटना को ऑनर किलिंग बताया है। पुलिस का दावा है मृतक युवती कुछ समय पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक के साथ गाज़ियाबाद से फरार हो गई थी जिसकी एफआईआर परिजनों ने दर्ज करवाई थी। हत्या के आरोपियों ने बताया कि लड़की का चाल चलन ठीक नही था जिसके चलते उनकी इलाके बदनामी हो रही थी। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने ही घटना का साजिश रचा और घटना को अंजाम देकर पूर्व के मुकदमे आरोपियों को ही पुनः आरोपी बना दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतका के दो भाई व माँ को गिरफ्तार कर लिया