ब्रेकिंग..........
बांदा - सूने घर में बहू ने सास के सर के ऊपर चकिया मार कर और हंसिए से काट काट कर की निर्मम हत्या
परिजनों ने बताया आए दिन सास बहू का होता रहता था झगड़ा
घटना के दिन कोई व्यक्ति नहीं था घर में गुस्साई बहू ने घटना को दिया अंजाम
शाम को घर पहुंचे ससुर और बेटे ने घटना को देखकर पुलिस को दी सूचना
सूचना के बाद पुलिस सास के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने बहू को मौके से किया गिरफ्तार पूछताछ में जुटी
परिजनों ने बताया गलत काम करने को लेकर सास आए दिन रोकती थी बहू को
इसलिए गुस्साई बहू ने मौका पाकर सुने घर में की सास की निर्मम हत्या और घटना को दिया अंजाम
मामला बदौसा थाना क्षेत्र के साहपुर सानी गांव का मामला
खबर अपडेट की जा रही है......................