उत्तराखंड की सीमा से सटे रामपुर क्षेत्र में रेलवे ट्रेक पर टेलीफोन का खम्बा डाल कर दुर्घटना की साज़िश
लोको ट्रैन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रैन को रोक कर रास्ता कराया क्लियर
जी आर पी थाना रामपुर क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर में उत्तराखंड बॉर्डर से सटी बलवंत एंक्लेव कॉलोनी के निकट रेलवे लाइन पर बीती रात शरारती तत्वों ने टेलीकॉम का पुराना खम्बा रख दिया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर खंबे को हटवाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। सूचना से जीआरपी व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में अधिकारी मौकें पर पहुंचें और जांच में जुट गए हैं।
दरअसल मामला यूपी के रामपुर के बिलासपुर क्षेत्र का है। रूद्र-बिलास चौकी क्षेत्र के बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही बिलासपुर- रूद्रपुर सिटी स्टेशन के माध्य किमी 43/10-11 रेलवे लाइन पर बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब पटरी के बीचोंबीच शरारती तत्व ने टेलीकॉम का पुराना लोहे का खंभा रख दिया। तभी करीब ग्यारह बजे वहां से गुजर रही गाड़ी संख्या 12091 देहरादून एक्सप्रेस के लोको पायलट की नज़र खंभे पर पड़ी तो, उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी और विभागीय अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ व चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और खंभे को कब्जे में लेकर रात में ही सर्चिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि मुरादाबाद से एसपी, जीआरपी भी पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्या सागर मिश्र के साथ घटना स्थल पर पहुंचें और जायजा लिया।
गुरुवार सवेरे अधिकारियों का अमला दोबारा स्थल पर पहुंचा और आस-पास लोगों से जानकारी ली। पूछताछ में पता चला कि कॉलोनी के पीछे से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर नशेड़ी भांग आदि का नशा करते हैं, इसी वजह से आस-पास के इलाकों में छोटी-मोटी चोरियां भी होती है, ऑफ कैमरा बताया गया कि संभावना है कि यह कारनामा उन्ही नशेड़ियों का है, टेलीकॉम का 6-7 मीटर लंबा खंभा होने के कारण पटरी पर रखा गया होगा,ताकि ट्रेन से कट जाए,लेकिन नशेड़ियों की इस करतूत से ट्रेन पलट भी सकती थी।
इसके अलावा मामले को लेकर पुलिस व जीआरपी के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है। मगर जीआरपी ने तीन संदिग्धों को उठाया है और पूछताछ कर रही है मामले में रेलवे के इंजीनियर ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार आसपास से तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है हालांकि एसपी जीआरपी मुरादाबाद इस मामले में आधिकारिक वक्तव्य देंगे।