Type Here to Get Search Results !

स्वरोजगार के लिये यहाँ करें संपर्क




 उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना में जनपद बस्ती में सामान्य वर्ग के 75 लाभार्थियों (व्यूटी पार्लर हेतु 25 अभ्यर्थी, दर्जी हेतु 25 अभ्यर्थी एवं फल प्रशोधन हेतु 25 अभ्यर्थी ) तथा अनुसूचित जाति के 125 लाभार्थियों ( व्यूटी पार्लर हेतु 25 अभ्यर्थी, दर्जी हेतु 75 अभ्यर्थी एवं फल प्रशोधन हेतु 25 अभ्यर्थी ) को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का लक्ष्य प्राप्त है। उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पी0एन0सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विभाग की वेबसाईट upkvib.gov.in  पर जाकर प्रशिक्षण के निर्धारित पोर्टल पर इच्छुक अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि प्राप्त आवेदनों में स्कोर कार्ड के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती द्वारा कराया जायेगा। 

     उन्होने बताया कि प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण अवधि 15 दिन हेतु प्रत्येक दिन रू0-250.00 की दर से छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने का प्राविधान है। ग्रामीण क्षेत्र/नगर पंचायत (जिनकी जनसंख्या-20000 से अधिक न हो) के आवेदक ही प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगे तथा सम्बन्धित अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष के मध्य हो, नीति आयोग के अन्तर्गत सांसद आर्दश ग्राम के अभयर्थीयों को वरीयता दी जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन उपरोक्त पोर्टल पर आगामी दिनॉक 30 सितम्बर तक कर सकते है। उन्होने बताया कि विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय के मो0न0-9044610496 एवं 7905548956 पर वार्ता कर उचित परामर्श एवं सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

                              



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad